यूपी: सिपाही ने फांसी लगाकर ख़त्म की अपनी जिंदगी, कारण जानकर विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की स्थिति बड़ी दयनीय हो गयी है. पुलिस विभाग के लोग या तो अपराधियों की गोली का निशाना बनते है या फिर हिंसक भीड़ का शिकार हो जाते है. लेकिन, कानपुर में तैनात सिपाही ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली है. फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के रहने वाले सिपाही नीरज पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में थे. जिसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी ही ख़त्म कर दी. बता दें कि मृतक सिपाही नीरज कानपुर की पुलिस लाइन में तैनात था.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार, बजरंग दल के नेताओं ने ही सौंपा

 

छत के कुंडे में दुपट्टे से लगाई फांसी

मृतक सिपाही नीरज कायमगंज कोतवाली के ग्राम पदम नगला निवासी शेर सिंह के पुत्र था और मंगलवार को घर आया था. परिजनों ने जब नीरज को फांसी पर लटकते देखा तो उसे तुरंत ही नीचे उतारा. लेकिन तब तक नीरज की मौत हो चुकी थी. नीरज की मौत से उसकी पत्नी सोनी सभी परिजनों का बुरा हाल है. भाई पंकज ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पंकज ने पुलिस को अवगत कराया कि भाई ने छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

 

Also Read: लव जिहाद: पहचान छुपाकर की दोस्ती फिर रेप के बाद अश्लील MMS ब्लैकमेल और फिर शादी के बाद 3 लाख में सौदा

 

डिप्रेशन में था सिपाही, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा

मृतक सिपाही नीरज के चाचा ने बताया कि पिछले महीनों से वह काफी डिप्रेशन में रहता था. वहीं सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना को छिपाये रखा. कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा ने नीरज के शव का पंचनामा कर शाम को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया. बताया गया है कि नीरज के एक छोटी बेटी है. पुलिस अभी इस मामले पर बोलने को तैयार नही है. सूत्रों की माने तो मृतक सिपाही की रात को किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था. लेकिन आखिर उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया. इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नही हुई है.

 

Also Read: Video: गोमांस के खेल में सामने आयी पशु चिकित्सक से पुलिस की मिलीभगत, मचा हड़कंप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )