CM योगी का बड़ा ऐलान, इसी महीने से UP के गांवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली

उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों में बिजली को लेकर बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि इसी माह से प्रदेश सरकार हर गांव और शहर को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति में व्यापक सुधार हुआ है और अब से गांवों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. जबकि पहले गांवों में 16 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस महीने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों लगातार 24 घंटे बिजली मुहैया कराएगी.

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित प्रधानमंत्री के गतिशक्ति मास्टर प्लान नार्थ सम्मेलन में ऐलान करते हुए कहा कि यूपी के गांवों को अब से 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का माध्यम बन रही है. अब तक जो भी ढांचागत विकास कार्य होता था, वह बहुत ही धीमी गति से चलता था. लेकिन राज्य में सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया और राज्य में विकास लगातार जारी रहा.

उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति के माध्यम से ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे विषम परिस्थितियों के बावजूद इसे रिकॉर्ड समय में बनाने में सफलता मिली है और राज्य सरकार ने इसका उद्घाटन कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली क्षेत्रक्ष में कई तरह के कार्य कर रही है और इसका जनता को लाभ मिल रहा है.

Also Read: UP TET पेपर लीक: गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, योगी सरकार ने STF से मांगा रिकॉर्ड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )