UPPSC Exam 2018: टली यूपी पीसीएस प्री एग्जाम की तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा

 

UPPSC Exam 2018: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट (प्रीलिम्स) एग्जाम स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम पहले 19 अगस्त को होना था लेकिन अब ये 28 अक्टूबर को होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उम्मीद से अधिक एप्लीकेशन फॉर्म मिलने की वजह से यूपीपीएससी ने ये कदम उठाया है.

 

बता दें जहां पिछले साल 4.5 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था वहीं इस साल रिकॉर्ड 6.7 लाख कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा है. इस साल अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

 

ये परीक्षा 831 पदों के लिए होनी है जिसका मतलब है एक सीट पर 782 कैंडिडेट्स एक-दूसरे को टक्कर देंगे. पीसीएस एग्जाम के साथ असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के एग्जाम में भी देरी होगी क्योंकि दोनों के लिए कॉमन प्रीलिम्स एग्जाम होंगे. हालांकि दोनों पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू अलग-अलग होंगे.

 

पीसीएस(प्रीलिम्स) के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई को शुरू हुए थे और आवेदन की आखिरी तारीख 6 अगस्त यानी आज है. इस एग्जाम के माध्यम से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, डिस्ट्रिक्ट हॉर्टीकल्चर ऑफिसर, डिप्टी कलक्टर, ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड, ट्रेजरी ऑफिसर, मैनेटर क्रेडिट(स्मॉल इंडस्ट्रीज), मैनेजर मार्केटिंग एंड इकोनॉमिक सर्वे(स्मॉल इंडस्ट्रीज), एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड I, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन ऑफिसर और अन्य एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर भर्तियां होनी हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )