UPSSSC भर्ती 2018: जेई के 14,77 पदों के लिए आज से करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

अवर अभियंता (जेई) पद के इक्षुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अवर अभियंता (जेई) के 1477 पदों के लिए आवेदन मंगलवार यानि कि आज से लिया जाएगा. अभ्यर्थी आज से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन के साथ फीस भी जमा की जा सकेगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. आवेदन में किसी भी तरह का संशोधन 7 दिसम्बर तक किया जा सकेगा.

 

Also Read: लखनऊ: नवंबर में 2 लाख साइबर योद्धाओं का सम्मलेन आयोजित करेगी बीजेपी, अमित शाह भी होंगे शामिल

 

आयोग के सचिव अरविंद कुमार चौरसिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अवर अभियंता विद्युत् यांत्रिक 148, अवर अभियंता सिविल 982, अवर अभियंता जलकल 111, अवर अभियंता मुद्रण ओवरसियर छह व अवर अभियंता विद्युत् के सात पद हैं. अवर अभियंता कृषि अभियंत्रण के 129 आदि पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.

 

Also Read: मुजफ्फरनगरः इमाम के भाई ने उसकी बीवी से किया रेप, इमाम ने भेजा तलाक का नोटिस

 

अनारक्षित वर्ग के लिए फीस 200 रुपए और ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपए रखा गया है. ओबीसी के लिए फीस 200 रुपए व ऑनलाइन शुल्क 25 रुपए, एसटी फीस 80 रुपए व ऑनलाइन शुल्क 25 रुपए और निःशक्त वर्ग को फीस नहीं देनी होगी. इन्हें केवल ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपए देना होगा.

 

Also Read: अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लायेंगे बीजेपी के ये सांसद

 

ऐसे करें आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर लाग इन करना होगा. वेबसाईट पर विज्ञापन में इस भर्ती के संबंध में पूरी डिटेल मौजूद है.

 

Also Read: 1500 किसानों का बकाया 12 करोड़, बोले- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन पर नर्मदा में कूदकर दे देंगे जान

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )