Video : बाइक सवार संदिग्ध युवकों ने दिखाया यूपी पुलिस को ठेंगा, साइकिल पर पैडल मारते रह गए पुलिसवाले

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं को लेकर विरोध जता रहे हैं। वहीं, इन पुलिसकर्मियों की समस्याओं को दूर करने में पुलिस महकमा भी पूरी कोशिश के साथ जुटा हुआ है। खबर है कि 21 अक्टूबर यानी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को बड़ी राहत दे सकते हैं। इसी बीच पुलिसकर्मियों की बड़ी समस्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

साइकिल से पीछे करती नजर आई यूपी पुलिस

हालांकि, इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिसकर्मियों ने ही इस वीडियो को बनाकर अपने आला अधिकारियों तक मैसेज पहुंचाने की एक कोशिश की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के दौरान लिखा गया कि रात्रि चेंकिग के दौरान संदिग्ध का साइकिल से पीछा करती यूपी पुलिस।

 

Also Read : संभल : एनकाउंटर के दौरान ‘ठांय-ठांय’ करने वाले दारोगा को इनाम देगी यूपी पुलिस

 

सोशल मीडिया पर वायारल हो रहे इस वीडियो मे रात के वक्त कुछ पुलिसकर्मी दो बाइक सवार संदिग्ध लोगों को रोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन बाइक सवार संदिग्ध युवक सिपाही के पास मोटरसाइकिल लाकर तेजी से भगाने लगता है। ऐसे में दो पुलिसकर्मी बाइक सवार संदिग्धों का दौड़कर पीछा करते हैं। वहीं, एक कांस्टेबल पास ही खड़ी साइकिल उठाता है और उसे तेजी से लेकर दौड़ता है।

 

 

लेकिन जब तक यूपी पुलिस का कांस्टेबल साइकिल पर सवार होकर संदिग्ध युवक के पीछा करने आगे बढ़ता है, तबतक बाइक सवार संदिग्ध फर्राटा भरकर भाग जाते हैं। ऐसे में यूपी पुलिस के इन जवानों को निराशा ही हाथ लगती है। बाइक सवार सदिंग्ध तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर तेजी से निकल जाते हैं और यूपी पुलिस साइकिल पर सवार होकर इनका पीछा करती रह जाती है।

 

Also Read : यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

 

साइकिल भत्ता की जगह मोटर साइकिल भत्ता की मांग

बता दें कि पुलिसकर्मियों का कहना है कि एक तरफ जहां अपराधी हाइटेक बाइक का सहारा लेकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर गायब हो जा रहे हैं। वहीं, यूपी पुलिस को आज के समय में भी साइकिल भत्ता दिया जा रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की मांग है कि उन्हें साइकिल भत्ते की जगह मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए।

 

Also Read : यूपी: पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, गृह जनपद के पास मिल सकती है तैनाती

 

जानकारी के मुताबिक, 1861 के पुलिस कानून के तहत आज भी पुलिसकर्मियों को साइकिल भत्ता दिया जा रहा है। वर्तमान समय में जहां अपराधी फर्राटा भरने वाली गाड़ियों और बाइक का इस्तेमाल अपराधिक गतिविधियों में कर रहे हैं। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल भत्ता मिलने पर भी मुहर लग सकती है। बता दें कि इसकी सिफारिश अलग-अलग आईजी रेंज और एडीजी जोन तक ने की है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )