लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। सनातन धर्म को लेकर सत्ता और विपक्ष की बयानबाजी के बीच व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने काशी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को लेकर बड़ा बयान दे डाला। वहीं, डिप्टी सीएम के बयान पर अजय राय ने अब पलटवार किया है।
डिप्टी सीएम ने कही थी ये बात
दरअसल, सर्किट हाउस में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करने के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है। प्रदेश में कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है।
यही नहीं, उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन पर भी जोरदार हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले यह गठबंधन देश के माहौल को खराब करने पर तुला हुआ है। बार-बार इस गठबंधन के नेता सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
अजय राय ने किया पलटवार
वहीं, डिप्टी सीएम के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम दोनों की पैदाइश एक ही वर्ष 1969 की है। पांच बार विधायक रहा व प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आज भी सत्ता के शीर्ष दुर्गों से टकरा रहा हूं। मैं लोकतांत्रिक संघर्ष की इसी राजनीतिक पहचान पर जीता हूं।
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री की बचकानी टिप्पणी उनके राजनीतिक संस्कार का स्तर दर्शाती है। भाजपा की आज खासियत यही है कि वहां ‘सूप तो सूप, चलनियां और ज्यादा बोलती हैं।’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके। कहा कि भाग्य ने बिना पात्रता के उन्हें पद पर आसीन कर दिया है। कम से कम मुंह खोलने के समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।