Home Police & Forces शिवभक्तों के लिए वाराणसी पुलिस ने किये मुकम्मल इंतजाम, प्यास से व्याकुल...

शिवभक्तों के लिए वाराणसी पुलिस ने किये मुकम्मल इंतजाम, प्यास से व्याकुल भक्तों को पानी पिलाने पहुंचे काशी के ‘कोतवाल’

आज सावन का पहला सोमवार है. जहां देशभर से कांवड़िये कंधे पर अपनी कांवड़ लिए बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए जा रहे है. वहीं, वाराणसी (Varanasi) जिले में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाने के लिए भक्त चिलचिलाती गर्मी की परवाह किये बिना ही कतारबद्ध खड़े हैं. ऐसे में वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने उनकी दिक्कत और परेशानी को देखते हुए मुकम्मल इंतजाम किये है. साथ ही उन्हें प्यास का एहसास ना हो इसलिए कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय (Kotwal Rajiv Ranjan Upadhyay) ने पानी पिलाने से लेकर सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं. साथ ही कोतवाली थाने से 2 दरोगा (Sub Inspector) और 10 सिपाहियों (Constables) को भक्तों की सेवा के लिए लगाया है.



Also Read: गाजियाबाद BJP नेता की हत्या: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया वारदात का खुलासा, आरोपी शाहरुख और तहसीम गिरफ्तार



दरअसल, मानवीय कार्य के लिए बार-बार सवालों के घेरे में रही यूपी पुलिस (UP Police) का एक खुशनुमा चेहरा वाराणसी जिले में सावन के पहले दिन देखने को मिला. जब मैदागिन से बाबा विश्वनाथ के द्वार तक लगी लाइन में भक्तों की प्यास बुझाते पुलिस के जवान दिखाई दिए. बाबा विश्वनाथ के भक्तों को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय अपने मातहतों के साथ पानी पिलाते दिखे. इसके बाद से कोतवाली प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय के इस पुनीत कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.



Also Read: बलिया: विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही के बाल खींच कर जमीन में पटका तो वहीं दारोगा का फोड़ा सिर



वहीं, इस संबंध में राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि ‘बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त रात से ही लाइन में लगे हैं. उन्हें पानी की किल्लत न हो इसके लिए थाने से सिपाहियों की अलग से ड्यूटी लगाईं गयी है. क्योंकि, लाइन छोड़कर कोई भक्त जाना नहीं चाहता. इसलिए उन तक पानी पहुंचाया जा रहा है’.



Also Read: जौनपुर: मुस्लिम बाहुल्य इलाके से गुजर रहे कांवड़ियों पर हमला, ‘बोल बम’ का नारा लगाने पर 2 युवकों का फोड़ा सिर, हालत गंभीर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange