बॉलीवुड: लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स शो में बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर वरुण धवन और खिलाडी कुमार दोनों एक साथ बाथटब में नहाते हुए नजर आये इनका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों की परफेक्ट केमिस्ट्री और कॉमेडी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह कार्यक्रम लोगों को टेलीविज़न पर रविवार को दिखाया गया है,
अवॉर्ड्स कार्यक्रम के दौरान सभी सितारे मस्ती करते हुए दिखाई दिए. स्टेज पर वरुण धवन और अक्षय कुमार ने खूब मस्ती की और लोगों को एंटरटेन भी किया।
एक एक्ट के दौरान दोनों ने स्टेज पर एंट्री एक बाथटब के अंदर बैठकर ली. एक्ट के लिए स्टेज पर एक बाथटब में बैठे वरुण धवन एंट्री लेते हैं. वो जैसे ही बाथटब से बाहर निकलते हैं उनके बाद अभिनेता अक्षय कुमार भी उसी बाथटब से बाहर निकलते दिखे. ये बाथटब पूरा पानी और साबून से भरा दिख रहा है. दोनों ही सितारे झाग से लिपटे इस बाथटब में नहाते दिखे. दोनों की इस मस्ती पर ऑडियंस खूब हंसी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. ये वीडियो कुछ ही घंटों में 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जा रहा है.
देखिये वरुण धवन और अक्षय कुमार की साथ नहाने वाली वीडियो…
https://www.instagram.com/p/BrKY1JClWLy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
Also Read: दिशा पटानी ने पूरे कपड़े उतार ब्रा पैंटी में शेयर की फोटो, फ़ैन्स की धड़कने तेज़
बता दें कि अभी वरुण धवन अपनी अगली फिल्म कलंक की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म 2.0 बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय ने नेगेटिव किरदार निभाया है फिर भी लोगों को उनका काम फिल्म में बेहद पसंद आ रहा है.
Also Read: मोनिका डोगरा का सेक्सी लुक देखकर फैंस हुए मदहोश, ठंड में भी छूटे पसीने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































