Video: सपा के गालीबाज नेता ने कहा- अखिलेश यादव का सिपाही हूँ पूरा थाना सस्पेंड करा दूंगा

 

समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष ने थाने में घुसकर पुलिस वालों को हड़काया, पुलिस वालों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, पुलिस वालों को सुनाई गालियां, गालीबाज नेता का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज.

सरकार चली गई लेकिन धौस अभी भी वही पुरानी है,जी हां मामला बरेली के किला थाने का है जहां समाजवादी युवजन सभा का जिला अध्यक्ष वैभव गंगवार की गुंडागर्दी सामने आई है. वैभव का वीडियो इन दिनों शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वैभव गंगवार थाने के अंदर पुलिस हिरासत में पुलिस वालों को जमकर धमका रहे है और गालियां दे रहे है.

 

क्या है पूरा मामला जानते है इस रिपोर्ट में

अब जरा सोशल  मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को सुनिए, जिसमे किस तरह से समाजवादी युवजन सभा का जिला अध्यक्ष वैभव गंगवार पुलिस हिरासत में होने के बावजूद पुलिस वालो को जमकर हड़का रहा है, पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा है, वैभव कह रहा है हम विपक्ष में है तो क्या हुआ तुम्हे हमारी ताकत का अंदाजा नही अभी सैकड़ों लोग थाने में इकट्ठे कर दूंगा.

 

 

सवाल ये है कि वैभव जब विपक्ष में है तो ये हाल है और जब सत्ता में होगा तो क्या होगा.

 

वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को हुई तो उन्होंने फौरन थाना पुलिस की फटकार लगाई और गालीबाज सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए. एसपी सिटी का कहना है कि थाने में इस तरह से खुलेआम पुलिस वालों को गालियां देना, धमकाना गलत है, ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

 

इस सपा नेता वैभव गंगवार ने दी है पुलिस थाने में घुसकर गालियां 

 

वायरल वीडियो के बारे में जब हमने समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष वैभव गंगवार से बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने एक जमीन खरीदी थी लेकिन बाद में पता चला कि वो विवादित है जिसके बाद मैंने जिससे जमीन खरीदी थी उससे अपने रुपये वापिस मांगे, पहले तो उसने रुपये लौटा देने को कहा और बाद में उसने रंगदारी की बात पुलिस में कहकर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया, पुलिस ने उसे थाने बुलाया जिसके बाद वो खुद थाने पहुचा तो वहां उसके साथ गालीगलौज होने लगी. वही जब वायरल वीडियो के बारे में उससे पूछा गया तो उसने कहा ये तोड़ मरोड़ के वायरल किया गया वीडियो है. वही रंगदारी के मुकदमे में उसे मजिस्ट्रेट ने फौरन जमानत दे दी.

 

बड़ा सवाल क्या सूबे में पुलिस का इक़बाल खत्म होता जा रहा है. जिस तरह से एक नेता थाने में घुसकर पुलिस वालों ने खुलेआम गालियां दी और वर्दी उतरवाने की धमकी दी और पुलिस सब कुछ सुनती रही.

 

INPUT- VIKAS SAXENA   ( BAREILLY )

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )