आज के दौर में अगर हमारा फोन दस मिनट के लिए भी दूर हो जाता है तो हम विचलित हो जाते है, ऐसे में अगर आपको कोई एक साल बिना फोन के रहने को बोले तो आप क्या कहेंगे। जी हां, अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। जानी-मानी ‘कोका कोला’ कंपनी जो ‘Vitaminwater’ भी बनाती है उसने भारत में एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसके तहत विजेता को 1 लाख डॉलर यानी 72 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में आप एक साल तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, लेकिन कंपनी प्रतिभागी को स्मार्टफोन की जगह 1996 की बनी हुई एक हैंडसेट देगी कहीं कॉल करने के लिए।
Also Read: इस लेडी पुलिस से अरेस्ट होने के लिए तरसते हैं लोग, देखें वायरल फोटोज
नौकरी करते हुए भी ले सकते हैं भाग
मीडिया से बात करते हुए ‘Vitaminwater’ की एसोसिएशट ब्रांड मैनेजर नतालिया सुरेज ने कहा की लगता कि यह एक मौका है कि आप बिना अपने फोन को एक साल तक स्क्रॉल किए 72 लाख रुपए जीत सकते हैं। खास बात यह भी है कि आप इस चैलेंज को अपनी नौकरी करते हुए भी पूरा कर सकते हैं। प्रतियोगिता के नियम के तहत आप लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन प्रतियोगिता के दौरान आप किसी स्मार्टफोन या टैबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपको सिर्फ कंपनी की तरफ से दिया जाने वाले फोन ही इस्तेमाल करना होगा।
लाई डिटेक्टर टेस्ट से होगा फैसला
अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो आप यह जान लें की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 8 जनवरी 2019 है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको हैशटैग #nophoneforayear और #contest लिखकर ट्विटर या इंस्टाग्राम पर बताना होगा कि अगर आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक साल तक नहीं करेंगे तो इस दौरान आप क्या करेंगे? ‘Vitaminwater’ ऐसा पोस्ट करने वाले लोगों में से किसी एक को चुनेगी और 22 जनवरी को चुने गए प्रतिभागी को पुराना हैंडसेट कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।
Also Read: शोध में हुआ खुलासा, आखिरकार क्यों अक्सर लोग शराब के नशे में बोलते हैं अंग्रेजी!
गौरतलब है की आप इस प्रतियोगिता में अगर आधे भी सफल हुए तब भी आपको इनाम मिलेगा। जी हां, अगर आपको ऐसा लगता है कि आप 1 साल तक बिना स्मार्टफोन के नहीं रह सकते और आप छह महीने तक बिना स्मार्टफोन के रह जाते हैं तो भी आप दस हजार डॉलर यानी 7.2 लाख रुपए जीत जाएंगे। बता दें कि इनाम जीतने के लिए प्रतियोगियों को लाई डिटेक्टर टेस्ट से भी गुजरना होगा।




















































