यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन

महिला पुलिसकर्मियों के लिए अब एक नई कवायद शुरू होने जा रही है. दरअसल, अब महिला पुलिस कांस्टेबल को जल्द ही अत्याधुनिक फ्लैट की सुविधाएं मिलने जा रही हैं. यह फ़्लैट अब 2 BHK होंगे. इनका आकार भी पहले से बड़ा होगा. जिसमें एक ड्राइंगरूम दो रूम, बालकनी, किचन और दो लेटबाथ हैं. मेरठ (Meerut) पुलिस लाइन में आज इसका उद्घाटन किया जाएगा. डीजीपी ओपी सिंह इसका उद्घाटन करने पहुचेंगे.


पुलिस लाइन के अन्दर ही मिलेगा सब सामान

जानकारी के मुताबिक, मेरठ (Meerut) पुलिस लाइन स्थित महिला आवास के 12 फ्लैट और दो सौ कांस्टेबल के लिए तैयार किए गए हॉस्टल का उद्घाटन रविवार को डीजीपी ओपी सिंह द्वारा किया जाएगा. इस हॉस्टल में दो सौ लोग एक साथ रह सकते हैं, एक कमरे में 16 लोगों के रहने की सुविधा है. साथ हॉस्टल में मैस, डाइनिंग हाल, विजिटिंग रूम और टीवी रूम की भी सुविधा है.


Also Read : अमेठी: एक दिन के लिए छात्राएं बनीं कप्तान और कोतवाल, सुनी लोगों की फरियादें, कुछ ही घंटों में की ताबड़तोड़ कार्रवाई


इतना ही नहीं फ्लैट-हॉस्टल के पास में ही वेजिटेबल शॉप और पराग पार्लर भी होगा ताकि महिला पुलिसकर्मियों को किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े. महिलाओं को दूध, दही और अन्य आवश्यक सामग्री लेने के लिए पुलिस लाइस से बाहर न जाना पड़े.


Also Read : यूपी: धूमधाम से मनाया गया पुलिस का झंडा दिवस, हर जिले में पुलिसकर्मियों ने दी झंडे को सलामी, DGP ने CM योगी को भी दिया प्रतीक चिन्ह


लगेगी पुलिसकर्मियों की साइबर क्लास

इसी के साथ मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि के कैंपस में 24 नवंबर को पुलिस की कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रहेगी. दिल्ली के एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. पुलिसकर्मियों को सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शोपिंग, डेटा स्टोर करना, गेमिंग, ऑनलाइन स्टडी और ऑनलाइन जॉब के नाम पर हो रही ठगी के पर्दाफाश करने की जानकारी दी जाएगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )