योगी ने धर्मांतरण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘इटली से आए हैं धर्म के सौदागर’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए धर्मांतरण को लेकर विपक्षियों पर निशाना साधा है. स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के घरवापसी का जिक्र करते हुए उन्होंने धर्मांतरण पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस की आला कमान पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि इटली से धर्म के सौदागर आए हुए हैं. योगी ने कहा कि कुमार दिलीप सिंह जूदेव इससे लड़ने वाले थे जिन्होंने इस क्षेत्र को संभाल कर रखाया नहीं होते तो जशपुर कब का बस्तर बन चुका होता.

 

Also Read: 2019 से पहले फिर से इन्हीं वजहों से मोदी सरकार के आयेंगे ‘अच्छे दिन’

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने धर्म में मरने को श्रेष्ठ बताया और कहा कि सनातन हिंदी धर्मावलंबी किसी का मतांतरण नहीं कराता. सेवा के नाम पर सौदेबाजी नहीं करता फिर इन आदिवासियों के बीच कौन सेवा का सौदागर है, इसे पहचानने की जरूरत है. उन्होंने ऐसा करने वालों को देश का गद्दार बताया और गरजते हुए धर्मांतरण कराने वालों पर जमकर निशाना साधा.

 

Also Read: नोटबंदी के वक्त बैंक की लाइन में पैदा हुए ‘खजांची’ के लिए बाहर से ‘अनोखा घर’ मंगवा रहे अखिलेश

 

मुख्यमंत्री योगी ने रमन सिंह के कार्यों की तुलना कांग्रेस के शासन से करते हुए भाजपा सरकार को बेहतर बताया. उन्होंने कहा सर्वाधिक रोजगार देने वाले, किसानों के अनाज सबसे ज्यादा क्रय करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है. योगी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है और श्रीराम का ननिहाल है.

 

Also Read: राहुल के घर के बाहर धरने पर बैठे राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ता, पैसे लेकर टिकट बांटने का लगाया आरोप

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )