UP: स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर धांधली पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 48 तबादले निरस्त, DG समेत 5 के खिलाफ जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तबादला नीति के खिलाफ हुए ट्रांसफर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. शनिवार को विशेष सचिव डॉक्टर मन्नान अख्तर ने आदेश जारी करते हुए 48 चिकित्सकों के गलत ढंग से हुए तबादले रद्द कर दिए हैं. बीते 30 जून को लेवल 1 के 313 चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए थे. इनमें 48 ऐसे चिकित्सकों के नाम गलत ढंग से सूची में अंकित को गए थे, जो लेवल 2, लेवल 3 के आयुष दंत अन्य संवर्ग के थे.

योगी सरकार ने इस मामले में पूर्व डीजी हेल्थ वेदव्रत सिंह समेत पांच अफसरों पर आरोप तय करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. इन सभी पर आरोपों की जांच के लिए अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है. इतना ही नहीं संयुक्त निदेशक बीकेएस चौहान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए गठित समिति में डॉ चौहान शामिल थे.

इनके अलावा निदेशक पैरामेडिकल निरुपमा दीक्षित से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर कठोर कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं. डॉ निरुपमा दीक्षित पर 664 कर्मियों के तबादले को लेकर अनियमितता का आरोप लगा है. डॉ सुधीर कुमार यादव और डॉ राजकुमार पर शासन ने स्थानांतरण नीति का उल्लंघन करते हुए तबादले करने और पदीय दायित्वों का सही से नि‌र्वहन नहीं करने का आरोप तय किया है.

मामले में 4 अधिकारी हुए थे निलंबित
पैरामेडिकल के अपर निदेशक डॉ. राकेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था. अपर निदेशक (स्वास्थ्य एवं प्रशासन) डा. अशोक कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डा. अरविंद कुमार वर्मा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्माइल को निलंबित किया गया है. सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रवीन्द्र की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया था.

जानें पूरा मामला
30 जून को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने लेवल 1 के 313 चिकित्सकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी. विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में कई खामियां होने की बात सामने आई. इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अफसरों से ट्रांसफर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर जवाब तलब किया. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चिकित्सकों के ट्रांसफर लिस्ट में नियमों की अनदेखी के मामले को संज्ञान में लिया.

Also Read: आजगमढ़: जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव निकला मास्टरमाइंड, गैंगस्टर एक्ट और NSA लगाने की तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )