मिशन शक्ति: महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी पुलिस की यह खास वैन, वाराणसी जोन में हुई शुरूआत

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान के तहत महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है. महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ वाराणसी में हुआ. मिशन शक्ति के क्रम में सेफ सीटी परियोजना के अंतर्गत जोन मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) राम कुमार और पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने वूमेन पॉवर लाइन-1090  प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रचार वाहन वाराणसी कमिश्नरेट एवं वाराणसी जोन के सभी 10 जिलों वाराणसी ग्रामीण, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करेगा. इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए जागरुक करने और उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी देने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा स्थानीय थानों के सीयूजी नंबर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली 
मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के शुभारंभ के मौके पर आईजी वाराणसी रेंज के सत्य नारायण, मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नीरज कुमार पांडेय, अपर उप पुलिस आयुक्त ममता रानी, पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ग्रामीण चारू द्विवेदी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Also Read: योगी का मिशन शक्ति: महिलाओं को सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं, जानिए सरकार का प्लान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )