अब इस नई जिम्‍मेदारी के साथ क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं डेविड वॉर्नर

 

बॉल टेंपरिंग के चलते सालभर के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने को मजबूर ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर कुछ ही दिनों में एक नई जिम्‍मेदारी के साथ क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, लेकिन बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कमेंटेटर के रूप में. इंग्‍लैंड दौरे पर गई ऑस्‍ट्रेलिया टीम को मेजबान के साथ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है और ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 13 जून से अपने अभियान का आगाज करेगी. वहीं वॉर्नर मैदान के बाहर एक चैनल के लिए कमेंटरी करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि वॉर्नर अपनी इस जिम्‍मेदारी की शुरुआत शनिवार को होने वाले दूसरे वनडे से करेंगे.

गौरतलब है कि इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्‍ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण वॉर्नर के साथ तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ पर भी एक साल का और बेनक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया गया था. प्रतिबंध के अलावा वॉर्नर को बाकी बचे हुए करियर में किसी भी तरह से टीम की कमान देने पर भी रोक लगा दी गई है. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर बतौर खिलाड़ी भी वह जून में वापसी करने वाले हैं. उनका प्रतिबंध समय पूरा होने में अभी काफी वक्‍त है, लेकिन वह जून के अंत में होने वाली ग्‍लोबल टीम कनाडा में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.