आतंकी मुठभेड़ में अंबाला का जवान शहीद, कुछ महीने पहले हुई थी शादी

 

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सोमवार देर रात आतंकी मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए. इनमें अंबाला के गांव तेपला के रहने वाले 26 साल का लांस नायक विक्रमजीत सिंह भी वीरगति को प्राप्त हो गए. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को भी मार गिराया है. विक्रमजीत के शहीद होने की सूचना मिलते ही गावं में गम का माहौल है.

 

बता दें, कुछ महीने पहले ही विक्रमजीत की शादी हुई थी. लांस नायक विक्रमजीत सिंह की उम्र 26 साल थी.

 

बता दें कि सोमवार से रुक-रुककर पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय बॉर्डर पर गोलीबारी की जा रही थी. इसी दौरान बॉर्डर पर आठ आतंकी भारत में घुसपैठ करते देखे गए. भारतीय जवानों ने जब उनपर फायरिंग की तो उन्‍होंने भी फायरिंग शुरू कर दी.

 

इस हमले में चार भारतीय जवान शहीद हो गए. फायरिंग में एक मेजर के भी शहीद होने की सूचना है. सेना की 36 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और 9 ग्रेनेडियर्स के जवानों ने भी इस ऑपरेशन में आतंकियों को रोकने की कोशिश की. अभी भी गुरेज सेक्‍टर में सर्च अभियान जारी है.

 

सेना की सूचना के मुताबिक, अभी भी कई आतंकी सेक्‍टर में ही छुपे हुए हैं. बताया जाता है कि 2003 में हुए समझौते के बाद पहली बार इस सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं. भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )