पश्चिम बंगाल:BJP कार्यकर्ता की हत्या,अमित शाह ने तृणमूल पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या,ताजा मामला मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को प्रकाश में आया, 54 साल के धर्मराज हजरा का शव शक्तिपुर गाँव में एक तालाब से मिला,मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आपको बता दें की एक महीने पहले पुरुलिया जिले में भी दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का मामला सामने आया था,जिस पर राज्य की सियासत गरमा गई थी. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर किया हमला, हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,बीजेपी के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर घोष ने कहा है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता भाजपा कार्यकर्ताओं को मरवा रहे हैं क्योकि वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहें हैं.घोष ने ये भी बताया की धर्मराज को तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की तरफ से धमकियां भी मिल रही थी,रविवार को धर्मराज की हत्या करके उनका शव तालाब में डाल दिया गया.

 

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित शाह ने ट्वीट करके कहा की तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया है.एक और बीजेपी कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई,ममता शासनकाल में पश्चिम बंगाल हिंसा और निर्दयता का केंद्र बन गया है,दुःख की इस घड़ी में पूरी बीजेपी धौर्मौ हजरा के परिवार के साथ खड़ा है,