भारत पर भारी पड़ सकती है बारिश, इंग्लैंड के पक्ष में ये संयोग

 

 

लगातार बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन लॉर्ड्स में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई, जिसके कारण तय समय पर टॉस भी नहीं हो पाया.

 

बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए अगले चार दिन 96 ओवरों का खेल होगा. इस सप्ताहांत और सोमवार को भी बारिश हो सकती है, जिसके कारण मैच के दौरान बारिश के कारण नियमित ब्रेक देखने को मिल सकते हैं. टॉस आज (शुक्रवार) होगा.

 

ऐसा 17 साल बाद हुआ, जब ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर किसी टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से नहीं हो पाया. आखिरी बार 17 मई 2001 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड ने वह टेस्ट मैच तीसरे ही दिन पारी और 9 रनों से जीत लिया था.

 

‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के इतिहास में यह छठा मौका है, जब वहां टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से नहीं हो पाया. ‘द होम ऑफ क्रिकेट’ लॉर्ड्स में 1884 से टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है. मजे की बात है कि जब-जब बारिश से पहले दिन का खेल नहीं हो पाया, इंग्लैंड ने वह टेस्ट मैच नहीं गंवाया. अब तक ऐसे पांच टेस्ट मैचों में उसने दो जीते, जबकि तीन ड्रॉ रहे.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )