यूपी सरकार ने प्लास्टिक बैन करने के दिए आदेश , इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। यह आदेश 15 जुलाई से लागू होगा। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की तर्ज पर प्रदेश में भी पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लागने का निर्देश जारी किया था। आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने जून माह में प्रदेश में सभी प्रकार की प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी किया है। इसके मुताबिक पहली बार पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए, दूसरी बार में 10 हजार व तीसरी बार में 25 हजार और 3 महीने जेल का जाने का कड़ा जुर्माना लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार जुर्माने को लेकर क्या प्रावधान करती है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। महाराष्ट्र के बाद यूपी 19वां राज्य बन गया है, जिसने प्लास्टिक के प्रयोग व भंडारण पर रोक लगाई है।