लाल किले से पीएम मोदी ने दिखाए ‘नए भारत’ के सपने, किए ये बड़े एलान

नई दिल्ली: 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले से 82 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 4 साल के कामों का हिसाब दिया, नए भारत के सपने दिखाए और 2019 के चुनाव के लिए पेश किया रोडमैप पेश किया. अपनी तामाम योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों में विपक्ष पर भी निशाना साधा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 तक अंतरिक्ष में भारत का कोई बेटा या बेटी जरूर जाएगा.

 

लाल किले से पीएम ने नए भारत  को लेकर क्या कहा?

 

अंतरिक्ष में भारतीय: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलयान और अंतरिक्ष क्षेत्र की अन्य उपलब्धियों का जिक्र करते हुए देश के वैज्ञानिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”कौन इस बात पर आश्चर्य नहीं करेगा कि हमारे वैज्ञानिकों ने एक साथ सौ सेटेलाइट लॉन्च किए? आज लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को खुशखबरी सुनाना चाहता हूं. हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है. हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा. हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा. आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है. भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक ताकत का जो परिचय कराया है. जब हमारा यान हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाले विश्व के चौथे देश बन जाएंगे.”

 

मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा: तीन तलाक पर इशारों में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मुस्लिम महिलाओं से मैं आज लाल किले से कहना चाहता हूं कि तीन तलाक से उन्हें मुक्ति दिलानी है. इस संसद सत्र में भी हमने तीन तलाक बिल का मुद्दा उठाया है. अभी भी कुछ लोग हैं जो इसे पारित नहीं होने देना चाहते. मैं मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिलाता हूं कि आपको न्याय दिलाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.”

 

सेना में महिलाओं को स्थाई नौकरी: लाल किले से प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का भी एलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मैं आज इस मंच से मेरी कुछ बहादुर बेटियों को खुशखबरी देना चाहता हूं. भारतीय सशक्त सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थायी कमीशन देने की घोषणा करता हूं.”

 

जन आरोग्य अभियान की शुरुआत: प्रधानमंत्री ने लाल किले से आयुष्मान योजना का एलान किया, उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आयोग्य अभियान की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, “आयुष्मान योजना स्कीम में पहले 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल किया जाएगा. इसके बाद उच्च मध्यम वर्ग और मध्यमवर्ग का भी लाभ मिलेगा. पांच लाख रुपए सालाना इलाज के खर्च की सुविधा हम देने वाले हैं. किसी भी व्यक्ति को यह सुविधा पाने में दिक्कत ना हो, इसलिए टेक्नोलॉजी की भूमिका महत्वपूर्ण है. टेस्टिंग शुरू हो रही है. योजना को फुलप्रूफ बनाने की कोशिश हो रही है. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा.”

 

Also Read: स्वतंत्रता दिवस 2018: जानियें, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )