मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की फार्माकोलॉजी विभाग की *सहायक प्रोफेसर डॉ. मौसुमी पाणिग्रही ने संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रोगी सुरक्षा सम्मेलन एवं फार्माकोविजिलेंस सोसायटी ऑफ इंडिया (SoPI) के 22वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लेकर कई प्रतिष्ठित सम्मान अर्जित किए। यह आयोजन एम्स भोपाल में संपन्न हुआ।
डॉ. पाणिग्रही को इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में संसाधन व्यक्ति (Resource Person) के रूप में आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने वैज्ञानिक पोस्टर सत्र की अध्यक्षता की और फार्माकोविजिलेंस एवं रोगी सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहते हुए सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. रतींदर झाझ ने उन्हें सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त, डॉ. पाणिग्रही को “ऊपसाला पुरस्कार” (Uppsala Award) से नवाजा गया, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पत्र प्रस्तुति (Best Oral Paper Presentation) के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय राष्ट्रीय स्तर की फार्माकोविजिलेंस क्विज़ प्रतियोगिता में भी दिया, जहाँ उन्होंने द्वितीय उपविजेता (Second Runner-up) का स्थान प्राप्त किया।
Also Read गोरखपुर-छपरा मार्ग पर तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर। नकहा जंगल तक दोहरीकरण पूरा, आगे सर्वे को स्वीकृति
एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. प्रो. विभा दत्ता एवं फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो मनोज कुमार सौरभ ने डॉ. पाणिग्रही को बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ संस्थान के शैक्षणिक एवं अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्शाती हैं और सभी संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों को प्रेरित करती हैं। संस्थान ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।