जब ‘स्त्री’ देखने गए इस एक्टर ने लगाए पंकज त्रिपाठी के नारे

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। दर्शकों और क्रिटिक्स के साथ बॉलीवुड स्टार्स को भी ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म देखने के बाद अपने रिएक्शन्स दिए हैं। सभी ने ट्वीट कर फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है।

 

Image result for stree in pankaj tripathi

 

फिल्म के बारे में कृति सनन ने लिखा, ‘मैंने ‘स्त्री’ देखी। डर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण! अमर कौशिक, मेडडॉक फिल्म्स, बर्थडे बॉय राजकुमार राव हमेशा की तरह शानदार। त्रिपाठी पकंज सर बहुत ही शानदार एक्टिंग, अपारशक्ति और अभिषेक आप दोनों की शानदार कॉमेडी और श्रद्धा आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’

 

 

Image result for stree in pankaj tripathi

 

अली फजल ने तो सबसे हटकर कमेंट करते हुए लिखा, ‘राजकुमार राव बहुत अच्छा काम किया। ‘स्त्री’ खेल बदलने जा रही है। श्रद्धा कपूर की उपस्थिति मजबूत है। त्रिपाठी पंकज जी, मैंने जुहू पीवीआर में आपके लिए नारे लगाए हैं।’

 

Image result for stree in pankaj tripathi

 

Also Read : इस हॉलीवुड अभिनेत्री ने पुलिस पर तानी खिलौना बंदूक, अफसरों ने मार दी गोली, मौत

 

Image result for stree in pankaj tripathi

 

Also Read : प्रिया प्रकाश वारियर की एफआईआर रद्द, सुप्रीम कोर्ट से राहत

 

तापसी पन्नू ने लिखा, ‘हिंदी फिल्म में डरावनी कॉमेडी देखना बहुत अच्छा है। समर कौशिक, डिनो, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपार शक्ति, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर को हंसने के लिए देखो।’

 

Image result for stree in pankaj tripathi

 

 

Also Read : Box office: उम्मीद से दोगुना Stree का first day कलेक्शन, जानिए कितनी हुई कमाई

 

यामी गौतम ने कहा, ‘राजकुमार राव आप सबसे अविश्वसनीय और बहुमुखी कलाकारों में से एक हैं! आपकी प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी। पूरी तरह फिल्म का आनंद लिया। श्रद्धा कपूर शानदार लग रही हैं।’

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )