यूपी में 1 जुलाई से शुरू हो रहे हैं 3 मेगा अभियान! पर्यावरण, स्वास्थ्य और वित्तीय जागरूकता पर ज़ोर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण, जनस्वास्थ्य और वित्तीय समावेशन से जुड़े तीन विशेष अभियानों की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इन अभियानों की निगरानी स्वयं कर रहे हैं और तैयारियों की समीक्षा भी कर चुके हैं। इन अभियानों का उद्देश्य न केवल प्रदेश को हरित बनाना है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और वित्तीय सुरक्षा की मुख्यधारा से भी जोड़ना है।

वन महोत्सव के तहत 35 करोड़ पौधों का लक्ष्य

1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के तहत राज्य में पौधरोपण महाभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत वर्षा ऋतु 2025 के दौरान 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रदेश की 2586 पौधशालाओं में पहले ही 52.43 करोड़ पौधे तैयार कर लिए गए हैं। वन विभाग इस अभियान का नोडल विभाग है और प्रमुख सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, यूपीडा द्वारा पांच प्रमुख एक्सप्रेसवे के किनारे 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

Also Read- योगी सरकार का आतंकवाद पर प्रहार, यूपी से 142 स्लीपिंग मॉड्यूल का खात्मा, एक आतंकी ढेर

यूपीडा का प्रमुख योगदान

यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को इस बार पौधरोपण में विशेष जिम्मेदारी दी गई है। पांच बड़े एक्सप्रेसवे – बुंदेलखंड, पूर्वांचल, गंगा, गोरखपुर लिंक और आगरा-लखनऊ – पर कुल 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सर्वाधिक 1.20 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 60,000, गंगा पर 40,000, गोरखपुर लिंक पर 20,000 और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 10,000 पौधे लगाए जाएंगे।

स्वास्थ्य सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

राज्य सरकार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, और एन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों के खिलाफ व्यापक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही 11 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘दस्तक अभियान’ भी चलेगा, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, दवा का छिड़काव किया जाएगा और जलजमाव की सफाई तथा स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस अभियान के संचालन में नगर विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भूमिका होगी।

Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…

ग्राम पंचायतों में वित्तीय जागरूकता अभियान

1 जुलाई से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन से जुड़ा विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा। यह केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार संचालित होगा। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी और सुविधा नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी। इस अभियान में नए खातों के साथ निष्क्रिय खातों की सक्रियता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र नागरिक इन लाभों से वंचित न रह जाए।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.