उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 15 मार्च से अब तक गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Police Commissionerate) में तैनात 335 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में वरिष्ठ अधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अबतक 104 पुलिसकर्मियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 231 पुलिसकर्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
Also Read: UP: माता-पिता और बहन को खोने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दारोगा, बोले- फर्ज़ पहले, बाकी सब बाद में
मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि थाना सेक्टर-58 में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह की रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की भी कोविड-19 की जांच करायी जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )