UP: माता-पिता और बहन को खोने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात दारोगा, बोले- फर्ज़ पहले, बाकी सब बाद में

कोरोना महामारी जैसी इस विकट परिस्थितियों में भी यूपी पुलिस के जवान अपने घरों से कोसों दूर रह कर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुट हैं। चाहे उन तक खाना पहुंचाना हो, दवा पहुंचाने का काम हो या फिर अपनों द्वारा मुंह मोड़ने के बाद लोगों का अंतिम संस्कार करना हो, पुलिस के जवान हर कदम पर जिम्मेदारी उठा रहे हैं। मामला मुजफ्फरनगर जिले का है, जहां तैनात एक चौकी इंचार्ज अपने पिता और फिर छह घंटे बाद बड़ी बहन की मौत के बावजूद अगले ही दिन ड्यूटी पर आ गए। बड़ी बात ये है इसी दौरान उनकी माता जी की भी मौत हो गई। बावजूद इसके वो ड्यूटी पर तैनात हैं।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मुज़फ्फरनगर जिले के गजरौला थाने की चौपला चौकी इंचार्ज एसआई संत कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से गांव कुरालसी जिला मुजफ्फरनगर निवासी हैं। एक मई को उन्हें सूचना मिली की बीमार चल रहे पिता शेर सिंह (86) का स्वर्गवास हो गया है। वह आकस्मिक अवकाश लेकर गांव पहुंचे। पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि बड़ी बहन सोमवती (55) के भी निधन की खबर आ गई। दो स्वजनों को खोने के बाद वो पूरी तरह से टूट गए लेकिन फिर वो अगले दिन ही ड्यूटी पर पहुंच गए।


दरअसल, उनका मानना है कि इस समय पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है। पुलिस के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिस सड़कों पर रहेगी तभी तो लोग घरों में सुरक्षित रहेंगे। यही सोचकर भारत माता और खाकी का फर्ज निभा रहे हैं। रिश्तों का कर्ज फिर कभी अदा कर देंगे। भावुक होकर एसआई संत कुमार ने बताया कि पिता और बहन की आरिष्टी 13 मई को है।


रविवार को आई मां के निधन की खबर

इसी बीच रविवार को उनके मां के निधन की खबर आई। जिसके बाद वो फिर एक बार टूट गए। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि थाने में कई पुलिसकर्मियों को अवकाश की दरकार है। वह स्वयं कई माह से अवकाश पर नहीं गए हैं। उनका कहना है कि इस कोरोना काल में पुलिस के जवानों की सबसे ज्यादा जरूरत आम जनता को है, ऐसे में सबके लिए ड्यूटी का फर्ज सबसे पहले है।


Also Read: बलरामपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर लगा NSA, पंचायत चुनाव में कराई थी हिंसा व आगजनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )