UP: मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी पर कसा पुलिस का शिकंजा, गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें रवाना

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी (Mukhtar Ansari wife Afshan Ansari) पर यूपी पुलिस का शिकंजा करना शुरु हो गया है. अंसारी की पत्नी अफ्शां की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की तीन टीमें गाजीपुर के लिए रवाना हुई हैं. आफ्शां अंसारी पर दक्षिता थाने में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमा है. आफ्शां पिछले एक साल से फरार चल रही है. पूर्व बाहुबली विधायक की पत्नी  को पकड़ने के लिए तीन टीमों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी गईं हैं.

बता दें कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के ऊपर अब 50 हजार का इनाम रखा गया है. इससे पहले अफशां अंसारी के ऊपर 25 हजार का इनाम था. मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पुलिस की पकड़ से बाहर है. अब ऐसे में पुलिस ने अफशां अंसारी पर इनाम राशि बढ़ा दी है. आपको बता दें कि गाजीपुर पुलिस की तरफ से इनामी बदमाशों और अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में उन अपराधियों का नाम शामिल है जो पुलिस की पकड़ से फरार है और जिनपर इनाम बढ़ाया गया है. इस लिस्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का भी नाम है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी 50 हजार की इनामी बदमाश घोषित हुई है. गाजीपुर पुलिस ने फरार चल रही अफशां अंसारी पर इनाम बढ़ाया है. गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी इस लिस्ट में मुख्तार की पत्नी को 9वें नंबर पर रखा गया है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद के 12 इनमी अपराधियों की सूची जारी की गई है. इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर भी इनाम घोषित है.

अफ्शां पर कौन सी धाराएं

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है. खबर है कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद-अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस की तरफ से राज्य के बड़े माफियाओं की लिस्ट बनाई गई है. जिसमें उन अपराधियों के नाम है, जिनपर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं और उन पर 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित है.

Also Read: कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया ‘शहीद’, माफिया को भारत रत्न देने की मांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )