Video: सपा नेता ने कार्यकर्ताओं से कहा- जो लोग वोट नहीं डाल रहे, उनकी पर्ची लाकर वोट डालो

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी(SP) के उम्मीदवार ने बेहद हैरान करने वाली सलाह का मामला सामने आ रहा है. जिसपर चुनाव आयोग उन्हें नोटिस जारी कर सकता है. सपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार्यकर्ताओं को बोगस(फर्जी) वोटिंग की सलाह देते नजर आ रहे हैं.


दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के टीकमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता आरआर बंसल (RR Bansal) कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को साझा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा “विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत वोट पड़ा था, लेकिन इस बार 60 प्रतिशत ही वोट पड़ेगा. काफी लोग वोट डालने नहीं आते हैं. इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं का ऐसे में हमारे कार्यकर्ताओं का दायत्व बनता है कि गांव में जाएं और जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनसे पर्ची ले आएं और पर्ची ला करके खूब वोट डालो”.


बता दें कि टीकमगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का भी जनाधार है. समाजवादी पार्टी ने यहां से आरआर बंसल को उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा की तरफ से यहां केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और कांग्रेस ने किरन अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है.



Also Read: मायावती का SC में हलफनामा, बोलीं- ये जनता की इच्छा थी कि मेरी मूर्तियां लगें, नहीं दूंगी पैसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )