महानायक Big B ने जताया सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक, पोस्ट में लिखा- क्यों…क्यों…क्यों…सुशांत…

बॉलीवुड: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. अमिताभ बच्चन ने इस बात पर शोक जताते हुए सुशांत के लिए एक लम्बी चौड़ी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘क्यों…क्यों…क्योंकि…सुशांत सिंह राजपूत…आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर दी…आप एक प्रतिभाशाली टैलेंट थे…बेहतरीन दिमाग…बिना कुछ पूछे जाने आप चले गए…क्यों…उनका काम बहुत ही शानदार था…दिमाग और भी शानदार. उन्होंने दार्शकनिक कथनों के जरिये कई बार खुद के बारे में बताया.’


https://www.instagram.com/p/CBcvEVVhzqM/?utm_source=ig_embed

महानायक अमिताभ बच्चन ने सुशांत के लिए लिखी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मै धोनी में उनका पूरा काम देखा. फिल्म में हर जगह उनकी कमाल की एक्टिंग थी. लेकिन एक ऑब्जर्वर के तौर पर मुझे तीन मौके बहुत पसंद आए. जब वह बात करते हैं तो कुछ ऐसी बातें होती हैं जो अनकही रह जाती हैं, और उसमें अत्यधिक बुद्धिशीलता भी नजर आती है…उनसे एक मुलाकात के दौरान मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कैसे धोनी का इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने के लिए छक्का मारने वाले सीन को निभाया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने धोनी का वह वीडियो देखा था, वह सैकड़ों बार…इसी से उनकी अपने काम को लेकर गंभीरता का इशारा हो जाता है…उन्होंने ग्रुप डांसर के तौर पर शुरुआत की थी, शियामक डावर के साथ. किस तरह की चीजें उन्हें आत्महत्या की ओर लग गईं यह एक बड़ा रहस्य है….’


Also Read:  अनन्या पांडे के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आईं शनाया कपूर, देखें बोल्ड तस्वीरें 


Also Read: एक्ट्रेस एली अबराम की कैटवॉक देख दीवाने हुए लोग, वीडियो में देखें कातिलाना अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )