बॉलीवुड: बिग बॉस के इस सीजन में मामला धीरे-धीरे गर्म होता नज़र आ रहा है. इन दिनों बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच झड़प होती दिख रही है. जिसके दौरान दोनों में झगड़ा भी होता हुआ नजर आ रहा है. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी समय से छाया हुआ है. बिग बॉस देखने वाले सभी यूज़र्स सिद्धार्थ के समर्थन में आ गए और असीम के खिलाफ हो गए हैं. यहां तक की अब सोशल मीडिया पर लोग असीम को आतंकवादी कहकर ट्रोल कर रहे हैं. जिसके बाद इस बात की शिकायत अब साइबर सेल में की गई है.
अभी कुछ दिनों पहले चल रहे एपिसोड में असीम ने गुस्से में आकर सिद्धार्थ को धक्का दे दिया था बस फिर क्या था तभी से लोगों ने असीम के खिलाफ कई तरह के भड़काऊ मैसेज करना शुरू कर दिए. इसके अलावा ट्विटर पर तो ट्रोल ही करने लग गए. लेकिन बात अब सिर्फ ट्रोलिंग की ही नहीं रह गई अब तो असीम रियाज के धर्म और जम्मू कश्मीर का रहवासी होने पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस बात को लेकर असीम के भाई इस मामले को लेकर साइबर सेल के पास जा पहुंचे हैं.
इस मामले पर असीम के भाई उमर रियाज को काफी आहात पहुंचा है, जिसके बाद अब असीम इस मामले के लिए साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है. उमर ने ट्विटर पर भी असीम को नफरत करने वालों, उसके धर्म के खिलाफ बोलने वालों को चेतावनी दी है.

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘वे लोगों और फैन्स क्लब्स जो असीम के घर्म और राज्य पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह आतंकवादी है, उन्हें आखिरी चेतावनी. मैंने इसे साइबर पुलिस में रिपोर्ट कर दिया है. जेल के पीछे जाने से पहले अपने ट्वीट्स डिलीट कर दो.’
वहीं इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘सिद्धार्थ के फैन और फैन क्लब्स, नफरत भरे ट्वीट्स बंद करो. इसके कुछ नहीं होगा. शांत रहो और किसी के लिए कुछ लिखने से पहले सोचा.’
Also Read: Video: शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ‘डर्टी लव’, न्यूड सीन्स ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड
Also Read: Video: कार्तिक आर्यन का गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ रिलीज़, पत्नी-गर्लफ्रेंड के बीच फंसे दिखे एक्टर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )