पुलिस जितनी कठोर होती है, उतनी ही नरम भी होती है. अपने घर से बाहर ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों का भी घर और परिवार होता है. जिसका महत्त्व उन्हें बहुत अच्छे से मालूम होता है. जिस प्रकार एक मछली पूरे तालाब को गन्दा करती है, ठीक उसी प्रकार पुलिस विभाग में कुछ ऐसे सिपाही भी होते है जो खाकी को दागदार बनाते है और वहीं कुछ ऐसे भी सिपाही होते है जो अपनी ड्यूटी के साथ परेशान लोगों और राहगीरों की मदद के लिए कभी पीछे नहीं हटते है.
Also Read: मथुरा: यूपी 100 के सिपाहियों ने की परेशान परिवार की मदद, खराब कार को खुद ही किया ठीक
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से आया है. जहां यूपी 100 के सिपाहियों ने इस भयानक गर्मी में रोड के किनारे खड़े परेशान परिवार की मदद की और उनको सकुशल उनके घर को भी रवाना किया.
Also Read: Video: बच्चों से परेशान बुजुर्ग ने नाले में लगाई छलांग, यूपी 100 के सिपाही ने बचाई जान
यहां पढ़े पूरा मामला
दरअसल हुआ यूं कि मथुरा जिले के हाथिया चौराहे वाली रोड पर सड़क के किनारे गर्मी की इस चिलचिलाती धूप पर खड़े एक परिवार को गस्त के दौरान यूपी 100 के सिपाहियों ने देखा. जानकारी करने जब यूपी 100 की गाड़ी जब उस परिवार के पास पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने वहां खड़े होने के बारे में पूछा. परेशान परिवार के सदस्यों ने बताया की वो अपने रिलेटिव के घर जा रहे है और रास्ते में उनकी कार खराब हो गयी है. उनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे भी थे. जो गर्मी की इस धूप में विचलित हुए जा रहे थे. रास्ते में खड़े इस परेशान परिवार की हालत देखकर यूपी 100 के सिपाहियों ने खुद ही कार को सही किया. इसके बाद सकुशल उनको वहां से रवाना किया.
Also Read: आगरा: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, जंगला उखाड़कर सिपाही ने बचाई जान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )