उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ही लड़कियों से अश्लीलता करने की वजह से बीच सड़क पर जूतों से पीटे जाते हैं तो वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महिलाओं पर हाथ उठाने में भी कोई गुरेज नहीं बरतते। मामला फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद का है, जहां मुस्लिम महिला ने सपा जिलाध्यक्ष पर जमीन कब्जाने के लिए पीटने का आरोप लगाया है। यही नहीं, सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी (Nadeem Ahmed Farooqui) पर आरोप है कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए खुलेआम तमंचा भी लहराया।
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी पर कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता सितारा बेगम ने कहा है कि उसके मकान के पीछे फर्रुखाबाद सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुखी प्लाटिंग करा रहे हैं और रास्ता महिला के मकान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read: लव जिहाद पर शिवपाल बोले- कानून की जरूरत नहीं, बेहतर होगा इसकी जगह दी जाए नैतिक शिक्षा
यही नहीं, सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने दबंग लोगों के साथ मिलकर खुलेआम असलहा लहराकर पीड़िता की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर सपा जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी का एक वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर पीछे कुर्ता पैजामा पहनकर बैठे नदीम फारुकी हाथ में पिस्टल लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अभी किसी भी सपा नेता की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन सवाल उठता है कि नेता असलहों के दम पर किसी गरीब की जमीन को जबरदस्ती क्यों कब्जाना चाहते हैं।

पीड़िता ने इसकी शिकायत लिखित में फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा से की है। एसपी ने बताया कि थाना श्मसाबाद क्षेत्र में एक खुलेआम असलहा प्रदर्शन का प्रकरण आया है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। प्रथम दृष्टया इस मामले में दो पक्षों का विवाद पाया गया, जिसमें एक पक्ष को धमकाने की नीयत से असलहे का प्रदर्शन किया गया। इस मामले में सीओ द्वारा जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )