BJP नेता को अखिलेश के नामांकन पर आपत्ति, पर्चा खारिज करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के नेता कृष्ण पाल की मांग से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के आजमगढ़ से नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा नेता का आरोप है कि अखिलेश यादव के एफिडेविट में संपत्ति को लेकर अलग-अलग दावे किए गए हैं।


निरहुआ लाल यादव से होगी अखिलेश की टक्कर

बीजेपी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं।


Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया


गौरतलब है कि समाजवादियों का गढ़ माने जाने वाली आजमगढ़ सीट से इस बार अखिलेश यादव मैदान में हैं, अखिलेश यादव के नामांकन के समय इलाके में भारी भीड़ पहुंची थी। दूसरे जिलों से भी अखिलेश के समर्थक वहां पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों को आजमगढ़ की जनता का आशीर्वाद है।


Also Read: अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे ऐसे सवाल, पूछा- क्या आपने सोचा था कि प्रधानमंत्री बनेंगे?


जिस आजमगढ़ की सीट से अखिलेश ने नामांकन भरा है वहां से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं। साल 2014 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने यहां भाजपा के बाहुबली कैंडिडेट रमाकांत यादव, बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली और काग्रेंस के उम्मीदवार अरविंद कुमार जायसवाल को भारी मतों से हराया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )