बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2020) के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. तीसरे चरण में वोटर्स ने 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद किया. आंकड़ों की मानें तो 5 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग हो चुकी है और लोगों में मतदान के लिए अच्छा उत्साह देखने को मिला. मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही बिहार में किसकी सरकार बन सकती है इस पर टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल (Today’s Chanakya Exit Poll) सामने आ रहे हैं.
टुडेज चाणक्य के बिहार विश्लेषण के मुताबिक, जेडीयू वाले एनडीए गठबंधन के खाते में 55 सीटें और आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन को 180 सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन क्लीन स्वीप करते हुए दिखाई दे रहा है. जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. पोल के अनुसार 44 फीसदी वोट आरजेडी+, 34 फीसदी वोट जेडीयू+ और 22 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं.
वोटिंग पर किस मुद्दे ने निर्णायक असर डाला?
बेरोजगारी-35 प्रतिशत
भ्रष्टाचार-19 प्रतिशत
अन्य- 34 प्रतिशत
मौजूदा मुख्यमंत्री को आप क्या रेटिंग देंगे?
अच्छा- 21 प्रतिशत
औसत-29 प्रतिशत
बुरा-37 प्रतिशत
इस चुनाव में जातियां किधर जाएंगी?
जाति- JDU+ RJD+
यादव- 22% 69%
मुस्लिम- 12% 80%
अन्य पिछड़ी जातियां- 51% 30%
पिछली बार बनी थी नीतीश की सरकार
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर आरजेडी के साथ चुनाव लड़ा था. आरजेडी को नीतीश के साथ का फायदा मिला था, जिससे आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी, जिसे 71 सीटें हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थी.
Also Read: Bihar Exit Polls: चिराग ने नीतीश को 25 सीटों पर पहुंचाया नुकसान, बना NDA के पिछड़ने की वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )