बिग बॉस में जब से चैलेंजर्स की एंट्री हुई हुए तब से शो की टीआरपी में बढ़त हुई हैं। इन सबमें राखी और राहुल महाजन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे राहुल के साथ कुछ ऐसा वाकिया हुआ को काफी फनी था। दरअसल, वीडियो में राहुल पूल के पास गिर पड़े और उनका तौलिया खुल गया। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने उनका बहुत मज़ाक बनाया।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, अली, निक्की, रुबीना स्वीमिंग पूल में रिलैक्स कर रहे होते हैं। दौरान राहुल महाजन आते हैं। सबसे पहले वो अपना माइक उतार कर रखते हैं। इसी दौरान फिर वो हाथ में माइक लिए फिर घर के अंदर जाते हैं और कुछ देर बाद हाथ में मैट लेकर आते हैं। इसी दौरान पूल के अंदर से अली गोनी उन्हें बुलाते हैं पूल के अंदर और पूल साइड चेयर पर राहुल महाजन गिर जाते हैं।
जैसे ही राहुल महाजन गिरते हैं उनकी टॉवेल खुल जाती है। पूल के अंदर से रुबीना और निक्की हंसती हैं, और अली गोनी उनका हालचाल पूछने लगते हैं। लगी तो नहीं है। राहुल महाजन जैसे ही गिरते हैं उन्हें उठाने के लिए मनु पंजाबी वहां पहुंच जाते हैं। फिर वीडियो में दिख रहा है कि राहुल कुछ देर बाद पूरी टॉवेल निकाल कर चटाई बिछाकर बैठ जाते हैं।
राखी भी कर रहीं एंटरटेन
इसके अलावा राखी सावंत घर में अपनी हरकतो की वजह से दर्शकों का खूब मनोरंजन करती नज़र आ रही हैं। कैप्टेंसी वाले टास्क में राखी ने सभी घरवालों के साथ दर्शकों को भी खूब हंसाया। घर में एंट्री लेते ही राखी जबरदस्त एंटरटेनमेंट के साथ ही उनका ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। राखी कभी अर्शी खान को अपना टारगेट बनाती नज़र आती हैं तो कभी निक्की तंबोली को। साथ ही राखी घरवालों की एक्टिंग करने का भी कोई मौका नहीं छोड़तीं।
Also Read: PHOTOS: ब्लू साड़ी में सुरभि चंदना ने ढाया कहर, फैंस बोले- ‘आसमां की परी’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )