योगी सरकार में आई बदमाशों की शामत, मेरठ जोन में मुठभेड़ों की लगी हाफ सेंचुरी, अब तक 51 अपराधी ढेर, 945 घायल

मेरठ जोन में तो जैसे अपराधियों की शामत आई हुई है. दरअसल, अगर सिर्फ मेरठ (Meerut) जोन ही की बात करें तो वहां योगी सरकार के आने के बाद से अभी तक ढेर हुए बदमाशों की हाफ सेंचुरी लग चुकी है. यानी कि पुलिस टीम ने अब तक 51 बदमाशों को ढेर कर दिया है. इता ही नहीं बल्कि 945 बदमाशों के पैर में भी गोली मारी है. हाल ही डीजीपी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेरठ जोन पुलिस की सराहना कर चुके हैं.


कई हुए ढेर तो कईयों के पैरों में लगी गोली

जानकारी के मुताबिक, जब योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कदम रखा था तो उनका पहला कम था था कैराना पलायान को रोकना. इसमें सफलता भी मिली. इसके बाद तो जैसे मेरठ (Meerut) जोन पुलिस अपराधियों के लिए काल ही बन गयी. लगातार मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, हापुर, बुलंदशहर, नोएडा और गाज़ियाबाद में मुठभेड़ हो रहीं हैं. जिनमें कई बदमाश घायल हुए तो कई ढेर.


मंगलवार को ही पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को मार गिराया. जिसके बाद अब ढेर हुए बदमाशों की संख्या 51 हो गयी. आइये आपको भी बताते हैं कि मेरठ (Meerut) जोन में कितने बदमाश कब और कहां मारे गये…


Also Read : रामपुर: दारोगा ने महिला सिपाहियों के साथ की छेड़छाड़, बीच सड़क पर किये भद्दे कमेंट्स


अभी तक हुईं ख़ास मुठभेड़

26 सितंबर 2017 : रुड़की रोड पर गांधी बाग के पास सदर बाजार पुलिस ने 50 हजार के इनामी मंसूर उर्फ मच्छू पहलवान निवासी बेहट, सहारनपुर को मारा.
28 सितंबर 2017 : एसटीएफ और सरूरपुर पुलिस ने मुकीम काला के भाई वसीम काला को मारा। वसीम पर 50 हजार का इनाम था.
30 दिसंबर 2017 : शताब्दीनगर परतापुर में 50 हजार का इनामी हसीन मोटा मारा गया.
29 मई 2018 : दुल्हन की हत्या करने पर 50-50 हजार के इनामी हिमांशु उर्फ नरसी और धीरज की मुठभेड़ में मौत.
04 मार्च 2018 : सरूरपुर में चश्मदीद गवाह सवित्री की हत्या में 50 हजार का इनामी सुजीत जाट ढेर हुआ.
27 नवंबर 2018 : सरधना में 50 हजार का इनामी इरशाद निवासी नंगला रियावली रतनपुरी मुजफ्फरनगर का एनकाउंटर.
05 मई 2019 : दौराला में एक लाख के इनामी जुबैर निवासी लिसाड़ीगेट को पुलिस ने मार गिराया.
11 जुलाई 2019 पल्लवपुरम में एक लाख के इनामी शकील और 25 हजार के इनामी भूरा की मुठभेड़ में मौत.
16 जुलाई 2019: दौराला में एक लाख का इनामी रविंद्र उर्फ कालिया और 50 हजार का इनामी अमित उर्फ शेरू मुठभेड़ में ढेर.


Also Read : मेरठ: स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की फायरिंग में CO और सिपाही को लगी गोली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )