सिद्धार्थ और रितेश की फिल्म ‘मर जावां’ से हुई वापसी, पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख इंडस्ट्री में कमबैक की तैयारी में है, इन दिनों इनकी आगामी फिल्म ‘मर जावां’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जिससे कुछ भी अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है, इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी है जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते में काफी कमाल दिखाया था, ‘मर जावां’ फिल्म के पोस्टर में टाइटल दिया गया है कि “इश्क में मरेंगे भी और मारेंगे भी.” ये पोस्टर सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

 

फिल्म के टाइटल के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में एक लव स्टोरी दिखाई जाएगी और इसी के लिए दोनों एक्टर जंग लड़ सकते हैं. फिल्म अगले साल 1 अक्टूबर को रिलीज होगी और फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर एक्ट्रेस तारा सुतारिया होंगी. तारा इन दिनों फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी.

 

Also Read : #MeToo पर बोलीं राखी सावंत, दिन में बॉलीवुड में होता है ‘स्क्रीन टेस्ट’ और रात में ‘स्किन टेस्ट’ मतलब ठुका

 

https://www.instagram.com/p/BplZOxeh3q9/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

 

Also Read : मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’

 

बता दें कि फिल्म ‘एक विलेन’ के बाद रितेश और सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म में रितेश ने वितेन का रोल निभाया था और सिद्धार्थ लीड हीरो के रोल में हैं. तो वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हैं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )