मिसाल: सोनू सूद ने एयरलिफ्ट करवाकर की कोरोना मरीज की मदद, लोग कर रहें सैल्यूट

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के मसीहा एक्टर सोनू सूद जिन्होंने पिछले साल कोरोना से जूझ रहे प्रवासियों की मदद से शुरुआत की थी. जिसके बाद सोनू सूद ने इस सिलसिले को आज भी जारी रखा है वो आए दिन किसी न किसी की मदद करते ही रहते हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को जिंदगी की एहमियत सीखा दी है. वहीँ कई लोग इस महामारी की वजह से इतना परेशान हो चुके हैं कि उन्हें जिन्दा रहने के लिए हॉस्पिटल में बेड और ऑक्‍सीजन के लिए भी बहुत भटकना पड़ रहा है. इस कोरोना ने इस समय अपना ऐसा प्रकोप दिखाया है कि बड़े-बड़े रसूखदार भी जरूरतमंद मरीजों को बि‍स्‍तर न द‍िला पाने का दर्द बयां करते द‍िख रहे हैं. लेकिन ऐसे में भी घंटों-घंटों की मेहनत के बाद एक्‍टर को समाजसेवी सोनू सूद लोगों को ‘ज‍िंदगी का बि‍स्‍तर’ देने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.


इसी कड़ी में सोनू सूद एक बार फिर कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. सोनू ने एक मरीज की गंभीर हालत देखते हुए उसे झांसी से सीधा हैदराबाद एयरलिफ्ट करवा दिया है. दरअसल झांसी के रहने वाले कैलाश अग्रवाल काफी गंभीर रूप बीमार थे और झांसी के डॉक्टरों ने उन्हें हॉस्पिटल में सुविधा नहीं होने की वजह से उन्हें किसी बेहतर हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने की सलाह दी थी. जिसके बाद उनका परिवार मदद की तलाश में सोनू से भी गुहार लगा बैठा. सोनू सूद की टीम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल खोजना शुरू कर दिया.


Sonu Sood

कोरोना से जूझ रहे पीड़ितों के लिए सोनू सूद ने मसीहा का काम किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, डॉक्टरों ने मरीज के घर वालों को किसी बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी थी. मुश्किल यह थी कि एयर एंबुलेंस के लिए जिले के डीएम की इजाजत जरूरी होती है. चूंकि झांसी में कोई एयरपोर्ट भी नहीं है इसलिए मरीज को ग्वालियर से ही एयरलिफ्ट किया जाना था. लेकिन मेरी टीम ने बेहतरीन काम किया और वक़्त बर्बाद ना करते हुए उसे हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां अब उनका अच्छा इलाज चल रहा है. अब यह खबर आ रही है कि, कैलाश अग्रवाल की हालत अब स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है.


Also Read: बंगाल हिंसा पर किए ट्वीट तो कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, रोते हुए बोलीं- अब क्या देशद्रोही चलाएंगे देश


Also Read: Photos: ‘कसौटी जिंदगी..एक्ट्रेस ने पानी में लगाई आग, लोग बोले- जलपरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )