उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दारोगा ने चौकी परिसर में ही खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इतनी करीब से गोली चलने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दारोगा के इस कदम से महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ दीपक दुबे उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मामले में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है।
मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, दारोगा सूर्य कुमार शुक्ला(30) 2018 में पुलिस विभाग में तैनात हुए थे। सबसे पहले उन्हें यहां इंदरगढ़ थाने में तैनाती दी गई थी। कुछ दिन बाद कन्नौज के ही ठठिया क्षेत्र के सुर्सी चौकी का प्रभारी बना दिया गया था। बुधवार शाम चौकी पर ही उन्होंने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली मारने से पहले वो अपनी सास से फोन पर बात कर रहे थे।
चौकी में गोली की आवाज सुनते ही चौकी में तैनात सिपाहियों में हड़कंप मच गया। जब तक सिपाही उनके पास पहुंचते, तब तक वह खून से लथपथ तड़प रहे थे। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लाया गया मगर उनकी मौत हो चुकी थी।
सास से कहासुनी के बाद उठाया कदम
बता दें कि चौकी प्रभारी के भाई ने ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को तहरीर दी है। आरोप लगाया कि सास से मोबाइल पर कहासुनी होने के दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली। पिछले साल दिसंबर में ही उनकी शादी हुई थी। फिलहाल अभी दारोगा की जिंदगी में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है।
Also read: प्रयागराज: मास्क चेकिंग के लिए रोका तो युवक ने सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया वाहन, आरोपी की तलाश में पुलिस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )