फ्रंट लाइन पर काम कर रहे यूपी पुलिस के जवान बड़ी तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उनको इलाज के लिए कहीं भटकना ना पड़े, इसके लिए प्रदेश भर की पुलिस लाइन में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत हाथरस जिले में भी 20 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जिसका निरीक्षण करने खुद एसपी पहुंचे। एसपी ने पहुंच कर वहां उपस्थित सभी चीजों का जायजा लिया। उन्होंने साफ तौर पर ये निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों को किसी चीज की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
एसपी ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले सीएम योगी ने ये आदेश दिए थे कि प्रत्येक पुलिस लाइन में जवानों के लिए अलग से क्वारंटीन सेंटर बनाया जाए। इसी आदेश के अंतर्गत हाथरस जिले में भी 20 बेड का अस्पताल बनाया गया है। इसमें स्टीम के लिए वेपराइजर, नेबुलाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा कोरोना दवाइयों का किट व प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु विटामिन-जिक की व्यवस्था की गई है।
गुरुवार को क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी विनीत जायसवाल ने ये निर्देश दिए कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने तथा आरटीपीसीआर जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हे घर भेजा जाए। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी तथा उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 सम्बन्धी समस्याओं में सहायता के लिए लगातार पुलिस वेलफेयर सेल भी कार्यरत है।
पुलिस वेलफेयर सेल में तैनात जवान नियुक्त
बता दें कि एसपी ने पुलिस वेलफेयर सेल में पर्याप्त कर्मियों को नियुक्त किया गया है, जहाँ पर पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारों को कोरोना वायरस के लक्षण होने पर तत्काल पुलिस वेलफेयर सेल से सम्पर्क स्थापित कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी सहायता की जा रही है। इस तरह के क्वारंटीन सेंटरों के बनने से पुलिस कर्मियों को और उनके परिवारों को इलाज के लिए कहीं भटकना की आवश्कता नहीं पड़ेगी। उन्हें समय रहते इलाज मिल जायेगा।
Also read: ‘हां भैया, कैसे हो? घर में सब ठीक है ना’, जब घर-घर जाकर गोरखपुर SSP ने लोगों से पूछा हालचाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )