अमरोहा: भाजपा नेता की स्कूली बस पर फायरिंग, 28 छात्र-छात्राएं सहमे, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले के गजरौला में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की मिनी बस पर शुक्रवार सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। घटना के दौरान बस में 28 छात्र-छात्राएं सवार थे, जो अचानक हुई फायरिंग (Firing on School Bus) और ईंटों की बौछार से सहम गए। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, जब उसने बस को तेजी से गजरौला की ओर दौड़ा दिया।

बस चालक ने दिखाया साहस

घटना तब हुई जब एसएसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की मिनी बस खादगुर्जर और नगला माफी के बीच स्थित एक पुलिया के पास पहुंची। अचानक, एक बाइक सवार ने बस को रोक लिया, और पास में आम के बाग में छिपे उसके दो साथियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के साथ-साथ बदमाशों ने ईंटें भी फेंकी, जिससे बस में बैठे छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए। चालक मोंटी सैनी ने तुरंत बस को गजरौला की ओर तेज गति से भगाया।

Also Read: लखनऊ: MI बिल्डर के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी की आशंका

बदमाशों ने की पीछा करने की कोशिश

चालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे। उसने तुरंत यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी और स्कूल प्रबंधन को भी मामले की जानकारी दी। इसके बाद बदमाशों ने बाइक पर बस का पीछा भी किया, लेकिन चालक ने उन्हें चकमा देते हुए सुरक्षित रूप से बस को स्कूल परिसर में पहुंचा दिया।

पुलिस ने की जांच, बच्चों से ली जानकारी

घटना की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह और पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से घटना की जानकारी ली। कुछ देर बाद सीओ श्वेताभ भास्कर और अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। स्कूल प्रबंधन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष और स्कूल के निदेशक पुनीत सिंह भी मौके पर मौजूद थे।

Also Read: लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, अखिलेश यादव को बताया ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’

संभावित विवाद की ओर इशारा

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले स्कूली बस चालक मोंटी का खाद गुर्जर मोड़ पर एक स्कूटी सवार के साथ टकराव हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार घायल हो गया था। इस घटना के कारण विवाद की आशंका जताई जा रही है। चालक का कहना है कि बदमाशों में से एक की शारीरिक कद-काठी उस स्कूटी सवार जैसी थी, जो पहले बस से टकराया था।

पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है, और स्कूली बस पर हुए इस हमले की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने और हमलावरों की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )