लॉकडाउन के समय से यूपी पुलिस के जवान उन लोगों की मदद करते आ रहे हैं जो खाने के लिए भटक रहे हैं या जिनके पास खाने पीने की परेशानी है। पिछले साल पुलिस कर्मियों ने खुद खाना बनाकर लोगों तक पहुंचाया था। इसी तरह फिर पुलिस ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मामला मेरठ जिले का है, जहां पुलिस ने जरूरतमंदों के लिए रसोई की शुरुआत की है। जहां बना हुआ खाना लोगों में बांटा जाता है।
लोग भी कर रहे मदद
जानकारी के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने दिल्ली रोड पर होटल ली-ग्रांड और बेगमपुल पर प्रवासी मजदूरों, कामगारों और गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू की है। सुबह और शाम को यहां पर लोगों के लिए खाना पुलिस की ओर से दिया जा रहा है। फिलहाल अभी ये रसोई सिर्फ दो जगह काम कर रही है लेकिन जल्द इसे बढ़ाया जाएगा। इस काम में स्थानीय लोग भी राशन देकर मदद कर रहे हैं। लोगों से अपील भी है कि अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों को खाना पहुंचाए।
पिछले साल भी पुलिसकर्मियों ने बढ़ाया था हाथ
पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी मेरठ पुलिस ने इसी तरह की पहल की थी। उस समय मेरठ के सदर बाजार पुलिस ने थाने में रसोई चलाई थी। वहीं नौचंदी थाने की महिला कांस्टेबल ड्यूटी के बाद भी लोगों के लिए खाना बनाती थी, चूंकि काम करने वाला कोई नहीं था। वहीं लिसाड़ी गेट, टीपीनगर, नौचंदी और किठौर इलाके में भी इसी तरह से रसोई चलाई गई थी। वहीं पुलिस लाइन से भी खाना बनाकर सप्लाई किया जाता था।
Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )