जब से वाराणसी पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस सतीश ए गणेश ने जिले की कमान संभाली है वो तब से लगातार कानून व्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं। इसी के अंतर्गत अब उन्होंने कई थानों का सृजन किया है। जिसके अंतर्गत वरुणा जोन में सारनाथ सर्किल के सृजन की संस्तुति कर दी है। सारनाथ सर्किल के पर्यवेक्षण का दायित्व सहायक पुलिस आयुक्त आइपीएस संतोष मीणा को सौंपा गया है। सर्किल सारनाथ में चार थाने समाहित किए गए हैं।
इनका हुआ विलय
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने सारनाथ सर्किल का सृजन करते हुए संतोष मीणा को सारनाथ सर्किल का एसीपी नियुक्त किया है। उनके द्वारा इस सर्किल में आने वाले सारनाथ थाना, लालपुर-पांडेयपुर थाना, साइबर क्राइम थाना और पर्यटक थाने का पर्यवेक्षण किया जाएगा। ये चारों थाने कैंट सर्किल से निकालकर सारनाथ सर्किल में जोड़े गए हैं।
शहर को बांटा गया दो जोन में
कैंट सर्किल के एसपीपी अभिमन्यु मांगलिक के पर्यवेक्षण में अब थाना कैंट, शिवपुर और मंडुआडीह आएगा। कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद शहरी क्षेत्र को वरुणा और काशी जोन में बांटा गया है। वरुणा जोन की कमान डीसीपी विक्रांत वीर और काशी जोन की कमान डीसीपी अमित कुमार को सौंपी हैं। काशी जोन में कोतवाली, दशश्वमेध और भेलूपुर सर्किल हैं और वरुणा में चेतगंज, कैंट और सारनाथ सर्किल शामिल हैं।
Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा भारी, DCP ने दी 5 किमी दौड़ने की सजा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )