बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी शाहरुख़ खान और काजोल एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते है. डीडीएलजी जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाली ये जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है तब-तब लोगों की सीटियां बजती है. खबरों के मुताबिक ये दोनों साल 2017 की सुपर हिट फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल में अंजार आ सकते है. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है की दोनों सितारों ने इस मूवी की स्क्रिप्ट पढ़ ली है.
Also Read: क्लीवेज दिखते हुए पूनम पांडे ने बिल्ली के साथ किया ये काम, Video देखकर उड़ जायेंगे होश
हालाकि इस जोड़ी की पिछली फिल्म दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन फैंस को इन दोनों की कैमेस्ट्री हमेशा की तरह बहुत पसंद आयी थी. खबरों की माने तो इरफान खान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म ‘हिंदी मीडियम-2’ को अमेरिका में फिल्माया जा सकता है। होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन करेंगे।
Also Read: सनी लियोनी के सॉन्ग लवली एक्सीडेंट से नहीं हटेगी आपकी नजरें, देखें Video
23 करोड़ के बजट में बनी ‘हिंदी मीडियम’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इरफान खान स्टारर इस फिल्म में सबा कमर और दीपक डोब्रियाल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि शाहरुख अपनी आगामी फ़िल्म जीरो की रिलीज की तैयारी में जी जान से जुटे हुए है । यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


















































