अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई का Video वायरल, प्रियंका गांधी की योगी सरकार को चेतावनी, बोलीं- नहीं हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जनपद में एक दलित बच्ची (Dalit Girl) की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने बच्ची को बुरी तरह पीटने की घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं हो रही हैं फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में आरोपितों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। योगी जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं और 135 महिलाओं के खिलाफ, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी।

कांग्रेस महासचिव के इस ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, अमेठी शहर के रायपुर फुलवारी मोहल्ले में तीन दिन पूर्व एक दलित बच्ची की निर्ममता से पिटाई की गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्ची के परिवारजन से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी पंद्रह दिन पहले रिश्तेदार से घर अमेठी गई थी।

Also Read: PM मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने की साजिश का पर्दाफाश, FIR दर्ज कर पुलिस ने 4 सपा नेताओं को किया गिरफ्तार

मंदबुद्धि होने के कारण वह रास्ता भटककर गलती से किसी और के घर चली गई। उन लोगों ने चोर चोर कहके उसको अपने घर मे बंद करके बुरा तरह पीटा था। जब पीड़ित के पिता ने खोजबीन की तो पता चला कि वह शिवकुमार सोनी का घर है। उनके बेटे सूरज सोनी, राहुल सोनी और उनके साथी शुभम उर्फ साकाल ने कमरे में बंद करके बदसलूकी की। अमेठी पुलिस के अनुसार पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। राहुल सोनी को मंगलवार देर रात रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य की तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )