उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में छात्रा को जलाए जाने और सुल्तानपुर में व्यवसायी के बेटों को किडनैप करने समेत कई घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड क्या कर रहा है, शोहदों पर कठोर कार्रवाई किन वजहों से नहीं हो पा रही है। सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा है कि आपराधिक घटनाएं नहीं होनी चाहिए, इसके लिए पुलिस पुलिस पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ाई जाए।
दागी और अपराधियों से साठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं
यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दागी और अपराधियों से साठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश भी दे दिए हैं। साथ ही क्रिसमस और नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के आदेश भी दिए गए हैं।
Also Read : यूपी के मंत्रियों की अपनी हनुमान ‘जाति’ चालीसा, जाति-धर्म के बाद अब चेतन चौहान ने बताया हनुमान जी का पेशा
वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने पुलिस से अतिरिक्त सतर्कता बरते की बात भी कही है। इस दौरान उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वायड की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सक्रिय करने को कहा है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पूछा कि शोहदों पर प्रभावी कार्रवाई किन कारणों से नहीं हो पा रही है।
एसएसपी/एसपी से जवाब तलब
बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के दौरान सीएम योगी ने बीते दो महीने में हुई घटनाओं और उनमें हुई कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही श्रावस्ती, अमेठी, कन्नौज, वाराणसी, देवरिया, सोनभद्र, खीरी, कासगंज, सीतापुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, झांसी, कानपुर नगर, अलीगढ़, मेरठ, प्रयागराज, मथुरा, आगरा, बिजनौर, बरेली, लखनऊ, बदायूं, प्रतापगढ़, कुशीनगर और सुलतानपुर के एसएसपी/एसपी से सीधे घटनाओं के बारे में जवाब-तलब किया।
इस दौरान सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को ठंड के मद्देनजर रैन बसेरे बनवाने, अलाव जलवाने और कंबल बंटवाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव डॉ.अनूप चंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।