खुद का घर हो यह सपना सबका होता है, और इसी सपने को शायद जल्द ही पंख लग सकते है. जी हां, केंद्र सरकार सीमेंट के दाम पर GST घटाने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि जल्द ही सीमेंट को भी 28% के स्लैब से निकालकर 18% के टैक्स स्लैब में लाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि कंज्यूमर के लिहाज से 28% स्लैब लगभग खत्म होने के कगार पर है. यानी अगर सीमेंट पर GST घटती है तो घर खरीदने और बनाने वालों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है.
Also Read: पीएम मोदी ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति वाला 100 रु का सिक्का, जानिए खासियत
सरकार ने पहले ही कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामानों 28 परसेंट के GST स्लैब से निकालकर 18 परसेंट में ला चुकी है. अब अगर सीमेंट भी सस्ती होती है तो घर खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि घर बनाने में सीमेंट की ऊंची लागत के कारण मूल कीमत बहुत ज्यादा पहुंच जाती है. गौरतलब है की 22 दिसंबर को GST काउंसिल की बैठक हुई थी.
खत्म होगा 28% GST का स्लैब
22 दिसंबर को हुई काउंसिल की बैठक के बाद सरकार अब 28 परसेंट के स्लैब को ही खत्म करने पर विचार कर रही है. इसकी जगह सरकार 12 और 18 परसेंट वाले स्लैब की चीजों को किसी तीसरे स्लैब में लाने के बारे में सोच रही है. सूत्रों के मुताबिक स्टैंडर्ड स्लैब 15 परसेंट का हो सकता है. हां लेकिन सिन गुड्स, मसलन सिगरेट, तंबाकू, सिगार जैसी चीजों और लग्जरी आइटम्स पर टैक्स का ऊंचा स्लैब ही रहेगा. गौरतलब है की. शुरू में जब GST लागू किया गया टैक्स के कई स्लैब बनाए गए.
Also Read: अडानी की इस डील पर पतंजलि के बाबा रामदेव की नजर, कर सकते हैं कब्ज़ा
इनपर मिली राहत
फिलहाल कंज्यूमर की जरूरत वाली 1216 चीजों में से 183 चीजें टैक्स फ्री हैं, 308 चीजों पर 5% टैक्स है, 178 चीजें 12% टैक्स के दायरे में हैं और 517 चीजें ऐसी हैं जिन पर 18% टैक्स लगता है.