कांग्रेस पर भड़के अखिलेश, बोले- MP में बिना शर्त समर्थन दिया फिर भी हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। ऐसा इसीलिए क्योंकि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में सपा विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि हमने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है, फिर भी कांग्रेस ने हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया।

 

मध्य प्रदेश में सपा को मिली थी एक सीट

अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसी हरकत करके कांग्रेस ने यूपी में हमारा रास्ता साफ कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 214, बसपा को दो व सपा को एक सीट मिली थी। जिसके बाद बहुमत के लिए जरूरी सीटों को जुटाने के लिए सपा-बसपा ने कांग्रेस का बिना शर्त समर्थन दिया था।

 

Also Read : मध्य प्रदेश: कमलनाथ की सरकार में यूरिया मांगने पर किसानों को मिलीं लाठियां

 

ऐसे में अखिलेश यादव के रुख से यह साफ हो गया है कि सपा-बसपा गठबंधन से कांग्रेस बाहर रहेगी। पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे। समर्थन का एलान करते हुए मायावती ने कहा था कि हम एमपी में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को अहंकार से भरा हुआ करार दिया था।

 

Also Read : ISIS के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ का पर्दाफाश, NIA ने यूपी-दिल्ली के 16 ठिकानों पर मारा छापा

 

अखिलेश ने योगी सरकार पर भी साधा निशाना 

यही नहीं, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कानून-व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले बुलंदशहर में बड़ा बवाल, आगरा की हाल की घटना और मुख्यमंत्री के अपने जिले गोरखपुर में जिस तरह की घटनाए हो रही हैं, उससे तो लगता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )