उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें स्वाति सिंह एक व्यक्ति से बात कर रही हैं साथ ही अपनी पीड़ा भी व्यक्त कर रही हैं। बातचीत के दौरान स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही हैं। हालांकि, इस कथित ऑडियो की पुष्टि ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज नहीं करता है।
इस ऑडियो क्लिप में स्वाति सिंह कहती है कि उनके पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करते है। स्वाति सिंह अपने पति से कितना डरती हैं, इसका अंदाजा इस ऑडियो क्लिप को सुनकर लगाया जा सकता है। स्वाति सिंह कहती है कि कि हमारी और आपकी बातचीत का पता दयाशंकर सिंह को नहीं चलना चाहिए। उन्हें पता चलेगा तो क्या होगा आप समझ सकते है। हालांकि मंत्री स्वाति सिंह पीड़ित को इंसाफ दिलाने की बात भी कह रही हैं।
Also Read: अदिति सिंह की प्रियंका गांधी को चुनौती, कहा- रायबरेली से लड़ लें चुनाव, दूर हो जाएगा सारा भ्रम
इस दौरान स्वाति सिंह पीड़ित से सभी कागज मांग रहीं हैं वहीं किसी को न पता चले ये बात भी कह रहीं हैं। इस ऑडियो में बार-बार स्वाति सिंह यही कह रहीं हैं कि ये बात किसी भी तरह से उनके पति दयाशंकर सिंह और उनके परिवार में किसी को न पता चले वरना ये लोग प्रताड़ना की सारी हदें पार कर देंगे। ऑडियो के मुताबिक दयाशंकर किसी अवस्थी के मकान (फ्लैट) पर जबरन कब्जा करते हैं, पुलिस भी उनकी मदद करती है। पीड़ित की सुनवाई नही होती और दूसरा सच यह है कि खुद मंत्री भी अपने पति के हाथों मजबूर हैं, वो उनके साथ मारपीट भी करते हैं।
बता दें कि ऐसी भी खबरे सामने आ चुकी हैं कि स्वाति सिंह के मंत्री बनने से पहले ही दोनों के रिश्ते खराब थे। दयाशंकर के एक करीबी बताते हैं कि साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस झगड़े को सार्वजनिक नहीं होने दिया। इससे पहले स्वाति सिंह पर भाभी के साथ मारपीट करने, बिना तलाक लिए भाई की दूसरी शादी कराने और भाभी को घर से निकालने का आरोप लगा था। स्वाति के खिलाफ मुकदमा उनके अपने सगे भाई की पत्नी आशा सिंह ने दर्ज कराया था। ये मामला करीब 11 साल पुराना है।
Also Read: राष्ट्र को बचाना है तो पूरे दम से बीजेपी को फिर एक बार बहुमत से सत्ता में लाना है: अपर्णा यादव
यही नहीं, इससे पहले भी स्वाति सिंह का एक ऑडियो सामने आ चुका है जिसमें वो लखनऊ कैंट सीओ बीनू सिंह को कथित तौर पर धमकी दे रही थी। दरअसल, धोखाधड़ी और ठगी के मामले में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही थी। अंसल ग्रुप के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई थी। ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ बीनू सिंह को एफआईआर खत्म करने की हिदायत दे रही थी।