दिल्ली के बाद अब यूपी में भी स्कूल खुलने की कवायद शुरू हो गई है। दरअसल, बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में स्कूल और कॉलेज बंद करवा दिए गए थे। पर, अब जब मामलों में कमी आ गई है तो अब यूपी में स्कूल और कॉलेज आगामी सात फरवरी से खोल दिए जायेंगे। हालांकि इस बार भी स्कूल को केंद्र की गाइडलाइन के तहत खोले जाएंगे। जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा।
जारी हुआ ये आदेश
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे। सबसे पहले 7 फरवरी से यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी। इसके बाद अन्य कक्षाओं के स्कूलों को खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से 7 फरवरी से खोला जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बोर्डिंग स्कूलों में दो बेड्स के बीच उचित दूरी रखनी होगी। इसके साथ ही अलावा पूरे स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )