UP Election: इंटरव्यू के दौरान ओम प्रकाश राजभर बोले- योगी के साथ मेरी इतनी लड़ाई हुई, सुलह के लिए 2 बार अमित शाह को आना पड़ा लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से झगड़े की बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि योगी के साथ उनकी इतनी लड़ाई हुई कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2 बार आकर दोनों के बीच सुलह की कोशिश की।

सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस तरह मुख्यमंत्री बनाम कैबिनेट मंत्री की लड़ाई हुई। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों की राजनीति करीब 42 साल से कर रहे हैं। बेशक हम सदन में लंबे समय के बाद आए। 18 महीने में मैंने प्रदेश की राजनीति में यह दिखाया कि हम अपने लिए नहीं बल्कि वंचित, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के हक-अधिकार के लिए विधानसभा में आए।

Also Read: UP Election: बसपा ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में ख्वाजा शमसुद्दीन

ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि किस तरह मुख्यमंत्री के साथ उनका विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर पूरे प्रदेश ही नहीं देश की जनता ने देखा कि पहली बार आजादी के बाद 70 साल से वोट पड़ रहे हैं, विधायक चुने जा रहे हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री बनाम कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और ओम प्रकाश राजभर दोनों लोगों में इतनी लड़ाई हुई, इतनी लड़ाई हुई कि हमारे देश के गृहम मंत्री अमित शाह को 2 बार लखनऊ आकर पंचायत करनी पड़ी।

सुभासपा चीफ ने कहा कि हमने कहा कि जो वादा आपने हमसे किया था, हम भी नहीं मांग रहे हैं, हम कोई ठीका, पट्टा या नौकरी नहीं मांग रहे हैं, हमसे जो उन्होंने कहा था कि सरकार बनवा दो हम जातिवार जनगणना करवा देंगे। हमारी शर्त थी जातिवार जनगणना, सामाजिक न्यास समिति की रिपोर्ट लागू करवाना, हमारा मुद्दा था प्रदेश में एक समान और अनिवार्य मुफ्त शिक्षा, हमारा मुद्दा था घरेलू बिजली बिल माफ करना।

Also Read: UP Election: प्रयागराज में वोट मांगने निकले मंत्री नंद गोपाल नंदी ठेले पर बनाने लगे चाट, दुकानदार को दिया हर संभव मदद का भरोसा, Video वायरल

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )